बिहार के दरभंगा में डायरिया का प्रकोप, 2 लोगों की मौत; 75 से अधिक लोग हुए बीमार, मचा हाहाकार
Saturday, Sep 20, 2025-10:48 AM (IST)

Two Died of Diarrhoea in Darbhanga: बिहार में दरभंगा जिले के एक गांव में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन अरुण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सदर प्रखंड का सारा मोहनपुर गांव में पिछले दो दिनों से डायरिया का प्रकोप है। डायरिया से अब तक दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें दीप लाल यादव (60) और लक्ष्मी देवी (40) शामिल है। उन्होंने बताया कि 75 से अधिक लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हैं, जिनके इलाज के लिए गांव में ही चिकित्सकों का कैंप लगाया गया है।
वहीं, गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को गंगवारा स्थित सदर अस्पताल और दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं। दवाओं की आपूर्ति की गई है और चिकित्सकों की टीम तैनात कर दी गई है। अरुण कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों की संख्या बढ़ नहीं रही है। उन्होंने बताया कि गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सभी को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि डायरिया फैलने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बीच ग्रामीणों का आरोप है कि 48 घंटे बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर इलाज कर रही है, जबकि अभी भी कई लोग निजी स्तर पर इलाज कर रहे हैं। ग्रामीण विकास साह ने बताया कि समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी की मौत हो गई।