Patna Civil Court को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम...शुरु हुई जांच
Thursday, Oct 16, 2025-04:33 PM (IST)

Patna News: पटना दीवानी अदालत में बम की धमकी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
Patna civil court को मिला धमकी भरा ईमेल
अधिकारियों ने बताया कि पूरे परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पटना (सेंट्रल) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया, “पटना दीवानी अदालत के जिला जज के कार्यालय के ईमेल पर बम की धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अदालत परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। इसके बाद तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्ते को तलाशी के लिए लगाया गया।” उन्होंने बताया “अदालत परिसर के सभी दफ्तरों की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला... प्रारंभिक जांच में ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है।” पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।