पटना में दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
Monday, Nov 10, 2025-08:10 AM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दानापुर विधानसभा के दियारा क्षेत्र में रविवार की देर रात एक पुराने मकान की छत अचानक गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में हुआ।
मृतकों में गृहस्वामी बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो. चांद (10), बेटी रूकशार (12) और सबसे छोटी बेटी चांदनी (2) शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
खाने के बाद सो रहे परिवार पर टूटा कहर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार की रात करीब पौने 10 बजे परिवार रोज की तरह खाना खाकर सो गया था। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ पूरा छत भरभराकर गिर पड़ा। देखते ही देखते चारों ओर धूल और मलबा फैल गया।
गांव के लोगों ने दौड़कर मलबे में दबे परिवार को निकालने की कोशिश की। इस बीच अकिलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।
इंदिरा आवास योजना के तहत बना था मकान
ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत कई साल पहले बनाया गया था। समय के साथ दीवारें और छत दोनों कमजोर हो चुके थे। हाल की बारिश और नमी के कारण छत में दरारें आ गई थीं।
गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वे मरम्मत नहीं करा सके। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ऐसे कई जर्जर इंदिरा आवास के मकान हैं, जिनकी हालत खराब है और प्रशासन को उनकी तत्काल जांच करानी चाहिए।
स्थानीय प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। अकिलपुर थानाध्यक्ष विनोद ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है।

