Bus Accident: सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा! दिल्ली से सीवान जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौत...20 घायल

Tuesday, Nov 18, 2025-08:36 AM (IST)

Bihar News: दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही एक निजी बस मंगलवार अहले सुबह भयानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक घटना में मासूम बच्चा समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घटित हुई है। बताया जा रहा है कि अरौल कट के पास अहले सुबह तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही बिल्हौर तहसील प्रशासन, पुलिस बल और एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत चिंचाजनक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर की नींद की झपकी से वजह ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static