Road Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बड़ा हादसा! ऑटो और हाइवा की टक्कर में 3 की मौत...12 घायल
Wednesday, Nov 05, 2025-02:46 PM (IST)
Patna Road Accident: बिहार के पटना से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां आज यानी बुधवार को ऑटो और हाइवा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग जख्मी हो गए है। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी लोग
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा परसा बाजार थाना इलाके के सिमरा का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सभी लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।
इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हाइवा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

