Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत....15 घायल,  बेकाबू कार ने बारातियों को कुचला

Monday, Nov 17, 2025-09:42 AM (IST)

Bihar Road Accident: बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बारातियों को बुरी तरह से कुचल दिया। वहीं इस भयानक हादसे से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से पूरा इलाका दहल उठा।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात लौरिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि लौरिया–बगहा एनएच 727 पर सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा के पास एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क पार कर रहे बारातियों को रौंद दिया। वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों में नेपाल के हरिशंकर कुशवाहा (40), टेढ़ीकुइयां निवासी राजेश महतो (25) और लौरिया के दिनेश कुशवाहा (25) शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर कोहराम मच गया। शोक के माहौल में किसी तरह शादी की रस्में पूरी की गईं।

इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी है। वहीं घटना को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static