Bihar: हाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक से टकराई कार... उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर मौत...4 घायल

Monday, Nov 03, 2025-09:57 AM (IST)

Bihar Road Accident News: बिहार के हाजीपुर में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे शवों को बाहर क्रेन की मदद से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  भेजा। जबकि घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static