बिहार में भयानक सड़क हादसा, चुनाव का एग्जिट पोल करने आए MP के 3 युवकों की मौत; कार के उड़ गए परखच्चे

Monday, Nov 03, 2025-04:49 PM (IST)

Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा (Vaishali Road Accident) हो गया, जिसमें मध्य प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण दुर्घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नैपर गांव के पास सुबह करीब 4 बजे हुई।  

ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, पूर्णिया से हाजीपुर जा रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क पर खड़े एक 16-पहिया ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

एग्जिट पोल टीम से जुड़े थे सभी लोग 
औद्योगिक पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरविंद पासवान ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना तेज रफ़्तार के कारण हुई। सभी मृतक और घायल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान काम कर रही एक एग्जिट पोल टीम से जुड़े थे। चूँकि दुर्घटनास्थल एक औद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए सड़क किनारे बड़ी संख्या में ट्रक कतार में खड़े होकर सामग्री लादने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। तेज रफ़्तार कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घायलों की हालत गंभीर है। 

इलाके में तनावपूर्ण माहौल
मृतकों की पहचान राजाबाई चौधरी (23 वर्ष), पति झींगा चौधरी, निवासी गनौर, मध्यप्रदेश, हेमंत प्रताप यादव (24 वर्ष), पिता गणेश प्रताप यादव, निवासी तैयामर वार्ड 3, छतरपुर, मध्यप्रदेश, रामस्वरूप यादव (23 वर्ष), पिता गिवर्धन यादव, निवासी डरधनिया वकसाहा, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। घायलों की पहचान हाजीपुर के मिल्की गाँव की मूल निवासी पुष्पा चौधरी (28), उत्तर प्रदेश के सीतापुर की मूल निवासी शालिनी वर्मा (26) और सीतापुर निवासी कपिल कुमार (24) के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static