Bihar Road Accident: रफ्तार बनी कहर! बेकाबू ट्रक ने कुचला परिवार, 10 वर्षीय बच्ची की गई जान

Monday, Nov 03, 2025-04:27 PM (IST)

Bihar Road Accident: बिहार के नालंदा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री को कुचल दिया। वहीं हादसे में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव के पास सरमेरा–बिहटा हाईवे पर हुआ। हादसे में 10 वर्षीय मासूम नित्या कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों में पिता नीतीश कुमार और उसका पुत्र ढोलू है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपनी बेटी नित्या कुमारी और बेटे ढोलू को बाइक पर सवार होकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में बेटी नित्या कुमारी की जान चली गई और  पिता नीतीश कुमार तथा पुत्र ढोलू घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ दोनों पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। 

इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सरमेरा बिहटा मार्ग जाम कर जमकर रोष प्रदर्शन किया। ग़ुस्साए लोगों ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवा जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static