Bihar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 15 वर्षीय किशोरी को कुचला, लोगों ने जमकर काटा बवाल; सड़क किया जाम
Wednesday, Nov 12, 2025-11:14 AM (IST)
Bihar Road Accident: बिहार के सिवान जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी को ट्रक ने कुचल दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिसवन ढाला के पास मंगलवार शाम की है। मृतक किशोरी की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी अफरोज अली की 15 वर्षीय पुत्री शबनम खातून के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई। इस दौरान एक बाइक पर बैठी शबनम नीचे गिर गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
इधर घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस ने आने में देरी कर दी। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने 5 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

