Bihar Road Accident: जमुई में सड़क हादसे ने छीनी दो दोस्तों की ज़िंदगियां, परिजनों में मची चीख-पुकार
Monday, Nov 03, 2025-12:54 PM (IST)
Bihar Road Accident News: बिहार के जमुई जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर सिमरिया मदन रोड के पास हुआ। मृतक युवकों की पहचान 18 वर्षीय निराला महतो और 19 वर्षीय दिनेश महतो के रुप में हुआ है। तीसरा युवक केदारनाथ गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों निराला महतो और दिनेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जबकि घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

