Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर; मंजर देख सहमे लोग
Wednesday, Nov 05, 2025-01:15 PM (IST)
Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज यानी बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में 5 महिलाएं और 2 ऑटो चालक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार,सरैया थाना क्षेत्र के बखरा गुदरी बाजार के पास हुआ। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए सभी महिलाएं ऑटो में सवार होकर रेवा घाट जा रही थी। इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी। तभी टक्कर से बचने के क्रम में ऑटो दूसरे ऑटो से टकरा गया। इस घटना में 5 महिलाएं और दोनों ऑटो चालक जख्मी हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों वाहनों को जब्त कर और स्कॉर्पियो चालक को पकड़ कर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

