Gaya Railway Station Accident: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, यात्री की मौत; प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाला गया शव

Monday, Nov 10, 2025-12:44 PM (IST)

Gaya Railway Station Accident: बिहार के गया रेलवे स्टेशन (Gaya Railway Station) पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (Patna Ranchi Jan Shatabdi Express) में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और ट्रेन करीब एक घंटे तक वहीं रुकी रही। 

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार, ट्रेन स्टेशन से छूट चुकी थी तभी एक यात्री प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगा। जैसे ही उसने चलती ट्रेन के पायदान पर पैर रखा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में फंस गया। ट्रेन के रफ्तार पकड़ने के साथ ही वह कुछ दूरी तक घिसटता चला गया। वहीं मौके पर मौजूद यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी। 

शव निकालने के लिए तोड़ना पड़ा प्लेटफॉर्म 

सूचना मिलते ही RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को निकालने की कोशिश की, लेकिन यात्री का शव बुरी तरह से फंस चुका था। इसके बाद प्लेटफॉर्म का कुछ हिस्सा तोड़ा गया और 20 मिनट की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। GRP इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static