दिल्ली–सिवान जा रही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी, 3 की मौत; 20 से अधिक यात्री घायल
Tuesday, Nov 18, 2025-08:34 AM (IST)
Agra Lucknow Expressway Accident: दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही एक प्राइवेट बस मंगलवार तड़के Agra–Lucknow Expressway Accident का शिकार हो गई। हादसा अरौल कट (तहसील बिल्हौर) के पास लगभग 3:20 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है।
करीब 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पलटते ही बस के अंदर मचा कोहराम
जैसे ही बस पलटी, अंदर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री टूटी सीटों, मुड़े लोहे और shattered glasses के बीच बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही बिल्हौर तहसील प्रशासन, पुलिस टीम और एक्सप्रेसवे की Patrolling Unit मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने सीट काटकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस चालक ने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया। देर रात धुंध और Over-Speeding हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
प्रशासन की निगरानी और राहत कार्य
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया। मौके पर SDM, पुलिस अधिकारी और मेडिकल टीमें मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि Injured Passengers को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
घटने के वक्त बस में 45 यात्री सवार
इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि बस में लगभग 45 यात्री मौजूद थे। जांच में यह भी सामने आया है कि दुर्घटना के समय बस की गति 100–120 kmph के बीच थी और संभव है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित हुई। हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घायलों की सूची
(सूची को जस का तस रखा गया है क्योंकि यह प्रशासनिक सूचना है।)
- पवन कुमार पुत्र कमलेश दुबे ग्राम कौसर थाना रघुनाथपुर, सिवान
- सत्येंद्र कुमार पुत्र मुनीब कुमार ग्राम भूतिया थाना दरौली, सिवान
- सपना दुबे पत्नी संदीप दुबे ग्राम रामपुर दाउद, गोपालगंज
- दयाशंकर पुत्र शिवराज ग्राम हरदियापुरा, कुमारगंज अयोध्या
- गुड्डी पत्नी अजय ग्राम सरवरसा तरिहानी, शिवगढ़
- रणधीर सिंह पुत्र राम किशन सिंह, गोरखपुर
- पवन कुमार पुत्र शालिग्राम, रघुनाथपुर सिवान
- अंकुश पुत्र वीरेंद्र चौधरी, दरभंगा
- अमित शर्मा पुत्र हरेंद्र शर्मा, फरीदाबाद
- शिवेंद्र सिंह पुत्र घ्यान प्रकाश, दिल्ली
- प्रेम प्रकाश पुत्र कृष्ण मोहन, छपरा
- अभिषेक पुत्र वीरपाल, बुलंदशहर
- छाया कुशवाहा पत्नी संदीप कुमार, गोपालगंज
- संप्रति पुत्री संदीप कुमार, गोपालगंज
- लाक्षिका पुत्री संदीप कुमार, गोपालगंज
- संदीप कुमार पुत्र मदऊ प्रसाद, गोपालगंज
- साहिल पुत्र इम्तियाज आलम, सिवान
- अरविंद यादव पुत्र लालचंद यादव, दिल्ली
- लालचंद यादव पुत्र रामपथ, दिल्ली
- रंजनी कुमारी पत्नी अरुण कुमार, गोपालगंज
- राजन कुमार पुत्र परदेशी राव, बस्ती
- अजय पुत्र शिव सिंह, सिवान
- गुड्डू बैठा पुत्र अदूथ बैठा, सीतामढ़ी
- अजय कुमार पुत्र विजय कुमार, बस्ती
तीनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

