Bihar Election Result 2025: 243 सीटों में से 28 सीटों पर लड़ी ओवैसी की पार्टी AIMIM, इनमें 20 NDA के खाते में गई

Sunday, Nov 16, 2025-11:55 AM (IST)

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के पांच उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पार्टी ने 243 सीटों में से केवल 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई है। वहीं, 2 सीटें कांग्रेस ने और एक राजद ने जीती, जबकि 20 एनडीए (NDA) के खाते में गई। वहीं, AIMIM का स्ट्राइक रेट महागठबंधन की पार्टियों से बेहतर रहा। अगर AIMIM, जनसुराज और नोटा के वोटों का आंकलन करें तो 11 सीटों पर इसका जोड़ महागठबंधन की हार से ज्यादा रहा। इसमें से कई सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी को सीधा नुकसान हुआ।

इन 5 सीटें पर जीतीं AIMIM
बता दें कि अमौर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार अख्तरूल इमान ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार सबा जफर को 38928 मतों के अंतर से पराजित किया। बायसी सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम सरवर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनोद कुमार को 27251 मतों के अंतर से पराजित किया। कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार मुजाहिद आलम को 23021 मतों से पराजित किया। बहादुरगंज सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद तौसीफ आलम ने कांगेस उम्मीदवार मोहम्मद मसावर आलम 28726 मत से पराजित किया। जोकीहाट सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जदयू के मंजर आलम को 28803 मतों के अंतर से पराजित किया।

NDA की वो सीटें जहां जीत का अंतर AIMIM के वोट से कम

 

सीट           

 जीतने वाली पार्टी  

हार का अंतर और पार्टी

AIMIM को वोट

ठाकुरगंज    JDU                           8822 (RJD) 76421
शेरघाटी       एलजेपी (R)  13524 (RJD) 14754
केवटी          BJP                          7305 (RJD) 7474
प्राणपुर        BJP                          7752 (RJD) 30163
बलरामपुर    एलजेपी (R)   389 (CPIML)   80070
कस्बा एलजेपी (R)   12875  (INC) 35309

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static