शादी से लौट रहे 5 दोस्तों के साथ भयानक हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी थार... शिक्षक की दर्दनाक मौत
Thursday, Nov 27, 2025-12:29 PM (IST)
Motihari Road Accident: बिहार के मोतिहारी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार थार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी से लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रक्सौल घोड़ासहन नहर कैनाल रोड की है। मृतक की पहचान रामगढ़वा के शिक्षक रैयाज आलम उर्फ लड्डू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रैयाज आलम अपने चार दोस्तों के साथ एक शादी में शामिल होने गए थे। शादी में शामिल होने के बाद वह थार से वापस लौट रहे थे, तभी रक्सौल के त्रिलोकीनाथ मंदिर के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और थार रेलिंग तोड़ कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में शिक्षक रैयाज आलम मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

