मधेपुरा में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, बारात से लौट रही स्कॉर्पियो 100 फीट गहरे गड्ढे में गिरी; 2 की मौत
Monday, Nov 24, 2025-01:04 PM (IST)
Madhepura Road Accident: बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो बाराती की मौत हो गयी। वहीं इस घटना से पूरा इलाका शोक की लहर में डूब गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग सिंहेश्वर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीनकोनमा लौट रहे थे। इस दौरान सोमवार की सुबह करीब 3:30 से 4:00 बजे घने कुहासा के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बलुआहा पुल के समीप करीब 100 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार दो बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी ,जबकि चालक फरार हो गया।
मृतकों में एक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंगियान निवासी चंद्रकिशोर यादव (55) के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान दूल्हे के दोस्त पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी चिंटू अग्रवाल (30) के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि दूल्हे की कार भी गड्ढे में गिरी हुई थी लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है।

