बिहार में National Highway पर सुबह-सुबह भयानक सड़क हादसा, उड़े कार के परखच्चे; 3 की मौत.... 2 घायल
Sunday, Nov 23, 2025-10:46 AM (IST)
Bihar Road Accident News: बिहार के दरभंगा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार तड़के NH 27 दिल्ली मोड़ के पास ओवरब्रिज की है। कार पटना से मधेपुरा आ रही थी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 की हालत नाजुक बनी हुई। गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 7 लोग सवार थे। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

