पटना में बड़ा हादसा! मकान की छत गिरने से एक झटके में खत्म पूरा परिवार, 3 मासूमों सहित 5 की दर्दनाक मौत
Monday, Nov 10, 2025-09:03 AM (IST)
Bihar News: बिहार के पटना शहर के दानापुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव का है। मृतकों में मालिक बबलू खान, रौशन खातून, बेटा मोहम्मद चांद बेटियां रूकसार और चांदनी है। बताया जा रहा है कि छत गिरने से परिवार के सभी सदस्य मलबे के नीचे दब गए, जब तक मलबा हटाकर बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मकान की छत बहुत पुरानी होने की वजह से जर्जर हालत में थी।

