बारात से लौट रहे युवकों के साथ भयानक हादसा, एक पल में उजड़ गई 2 जिंदगियां...मची-चीख पुकार

Wednesday, Nov 26, 2025-11:25 AM (IST)

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से भीषण सडक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बारात से घर लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी अंतर्गत जनार कटौझा के पास की है। मृतकों की पहचान जनार कटौझा निवासी विक्रम कुमार (26 वर्षीय) और  जितेंद्र कुमार (30 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को गांव की एक बारात छपरा गांव गई थी। देर रात दोनों युवक शादी के बाद एक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी जनार कटौझा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static