बच्चों से भरी स्कूली वैन के साथ भयानक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मची चीख-पुकार
Tuesday, Nov 25, 2025-03:07 PM (IST)
Saran Road Accident: बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूली वैन के साथ भयानक हादसा हो गया। वैन और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें 05 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमनौर-तरैया राजकीय पथ 73 पर अमनौर जान गांव के समीप एक स्कूली वैन की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद वहां उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायल बच्चों को वैन से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 05 बच्चों की गम्भीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

