Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में बिहार के युवक की मौत, परिवार में मची चीख -पुकार; भीषण धमाके से दहला देश

Tuesday, Nov 11, 2025-02:39 PM (IST)

Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट (Delhi Car Blast ) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना में 11 लोगों की जानें चली गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद न केवल पूरे इलाका बल्कि देश का हर कोना दहल गया। वहीं इस विस्फोट में बिहार के भी एक युवक की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले बिहार के युवक की पहचान समस्तीपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज सहनी के रुप में हुई है। पंकज सहनी पेशे से कैब ड्राइवर था। हादसे की खबर से परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि पंकज सहनी कैब में किसी सवारी को छोड़ने जा रहा था तब ही रास्ते में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हो गया। वहीं इस हादसे ने पंकज सहनी की जिंदगी छीन ली और परिवार को उम्रभर का गहरा सदमा दे दिया। 

पुलिस और एजेंसियों की कार्रवाई

पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। राष्ट्रीय और दिल्ली पुलिस की टीम धमाके के हर सुराग की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, विस्फोट की सामग्री और मृतकों की पहचान के लिए फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static