सारण में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे युवक को यूं खींच ले गई मौत, मची चीख-पुकार
Tuesday, Nov 25, 2025-06:05 PM (IST)
Saran Road Accident: बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नवलटोला आमी ओवरब्रिज के समीप सोनपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कुछ लोग कार से वापस लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो गाड़ी से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस घटना में कार में सवार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के आमलेई थाना क्षेत्र के ओपीएम कालोनी निवासी संरत्ना महात्मे उर्फ सोनू (32) की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में ले गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच चल रही है।

