दरभंगा में हुआ भयानक सड़क हादसा, शगुन के 2 घंटे बाद ही युवक की दर्दनाक मौत; शादी से पहले उठी अर्थी
Tuesday, Nov 25, 2025-04:52 PM (IST)
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के वंशी चौक के पास की है। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर वार्ड संख्या-8 निवासी सकल राम (25) के रूप में हुई है। सकल राम की शादी मुजफ्फरपुर जिले के रमौल गांव में तय हुई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को लड़की वाले शगुन लेकर सकल राम के घर आए हुए थे। जब वह चले गए तो सकल अपने बहनोई प्रवीण राम के साथ बाइक से घूमने निकल गया। तभी वंशी चौक के पास पिकअप ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, छेका(शगुन) के 2 घंटे बाद ही युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

