Bihar Road Accident: समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा! दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

Tuesday, Nov 18, 2025-09:01 AM (IST)

Bihar Road Accident: बिहार में समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं इस सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान जिले के फतेहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं शिवम् कुमार और रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी नवोनाथ झा के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे। एक मोटरसाइकिल रोसड़ा की तरफ से आ रही थी, जबकि दूसरी मुरादपुर की ओर जा रही थी। दोनों में जोरदार टक्कर हो गई और तीनों युवक जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान वहां से गुजर रहे तेज रफतार ट्रक ने कुचल दिया। इस दौरान कलवाड़ा बालापर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से तीनों युवकों की मौत हो गयी।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static