Nalanda: शादी का कार्ड बांट निकला था युवक, आ गई मौत...घोड़ी चढ़ने से पहले ही उठ गई अर्थी; सदमे में परिवार

Thursday, Nov 20, 2025-10:58 AM (IST)

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं एक ही झटके में तमाम खुशियां गम में बदल गई। युवक की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन गहरे सदमे में है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिहटा-सरमेरा टू-लेन के भेन्डा मोड़ के पास हुई। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के निवासी केशो पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अंबेडकर पासवान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अंबेडकर की अगले महीने 4 दिसंबर 2025 को शादी होने वाली थी। अंबेडकर अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए अहियाचक गांव जा रहे थे। इसी दौरान भेन्डा मोड़ के पास उनकी गाड़ी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही अंबेडकर की मौत हो गई।

इधर हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static