नालंदा में वर्चस्व की लड़ाई ने ली खौफनाक शक्ल, गोलीबारी में दो लोग जख्मी

Monday, Nov 10, 2025-09:45 AM (IST)

नालंदा: बिहार के Nalanda district में रविवार देर रात गोलीबारी (Firing Incident) की सनसनीखेज वारदात हुई। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव (Kamarathu Village) का है, जहां वर्चस्व की लड़ाई (Power Clash) को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वर्चस्व की लड़ाई बनी गोलीबारी का कारण

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब 10 बजे दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते झगड़ा बढ़ गया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। घायलों की पहचान चंद्रिका प्रसाद और मुद्रिका प्रसाद की पत्नी सिरदुल देवी (40) के रूप में की गई है। घटना के बाद दोनों को Hilsa Sub-Divisional Hospital में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

गोली सिर और गर्दन में लगी, हालत नाजुक

परिजनों ने बताया कि गांव के ही जार्विस यादव और पिंटू यादव के बीच वर्चस्व (Dominance Dispute) को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान दोनों के समर्थकों में झड़प हुई और फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान सिरदुल देवी के गर्दन में गोली लगी, जबकि चंद्रिका प्रसाद के सिर पर गंभीर चोट आई है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल गोली लगने की पुष्टि (Bullet Injury Confirmation) नहीं की है।

जांच में जुटी पुलिस, आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही Chiksaura Police Station की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच (Investigation in Progress) की जा रही है। साथ ही पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान (Identification of Attackers) हो सके।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गोलीबारी की इस घटना के बाद गांव में भय और दहशत (Fear and Panic) का माहौल है। लोग रातभर घरों में दुबके रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गांव में पुलिस पिकेट तैनात करने (Police Deployment) की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static