Bihar News: मुंगेर में दर्दनाक हादसा.........हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत, गहरे सदमे में परिवार
Thursday, Nov 13, 2025-04:11 PM (IST)
Bihar News: बिहार के मुंगेर से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के कृष्णा बाजार स्थित एक निजी स्कूल की है। मृतक छात्र की पहचान पौकरी गांव निवासी दीपक बिंद के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। वह छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा था। बुधवार को साहिल की मां उसे हॉस्टल छोड़कर गई थी। लेकिन दस मिनट के बाद वह लापता हो गया। स्कूल प्रबंधन ने जब उसको खोजा तो वह हॉस्टल की खिड़की से लटका पाया गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मां-बाप गहरे सदमे में है।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

