छपरा में भीषण हादसा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत; इलाके में डूबी शोक की लहर

Sunday, Nov 23, 2025-12:04 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार के छपरा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां टेंपो व पिकअप की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे से पूरे इलाका दहल उठा।  

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गरखा थाना के जासोसती पोखरा के पास की है। मृतकों की पहचान टेंपो ड्राइवर विष्णु कुमार और यात्री मकसूद आलम के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सवारियों से भरा टेंपों गरखा की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर ही कोहराम मच गया। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।   

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static