बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, 20 फीट हवा में उछली, उड़ गए परखच्चे; बिहार में भयानक सड़क हादसा
Saturday, Nov 22, 2025-11:54 AM (IST)
Road Accident: बिहार के खगड़िया जिले से भीषण सड़क हादसे (Khagaria Road Accident) की खबर सामने आई है, जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
करीब 20 फीट हवा में उछली कार
जानकारी के अनुसार, यह घटना मड़ैया थाना क्षेत्र में देवरी कब्रिस्तान के पास घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पहले करीब 20 फीट हवा में उछली और फिर जाकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिर लोगों की मदद से कार में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला गया।
घायल युवक को तुरंत गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक की पहचान वैसा निवासी राजो मंडल के 32 वर्षीय बेटे विजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं किरण चौरसिया का 32 वर्षीय बेटा रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

