Bihar Weather Update: बिहार में ठंड-प्रदूषण की दोहरी मार, हार्ट और सांस के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी
Thursday, Nov 20, 2025-09:59 AM (IST)
Bihar Weather Update:बिहार में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान जहां 10°C से नीचे बना हुआ था, वहीं पश्चिमी हवा (Westerly Wind) के थोड़ा धीमा पड़ने के बाद तापमान मामूली बढ़ा है। लेकिन यह बढ़ोतरी राहत के बजाय गाढ़े कोहरे (Dense Fog) के रूप में ज्यादा परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में Weather Pattern फिर बदल सकता है। पटना से गया तक स्थिति ऐसी है कि अस्पतालों में Heart & Respiratory Patients की संख्या लगभग डेढ़ गुना बढ़ गई है।
गया में कोहरे की सबसे गंभीर स्थिति, पटना भी धुंधली सुबह में घिरा
बुधवार की सुबह बिहार के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा, लेकिन गया सबसे ज्यादा प्रभावित रहा जहाँ विजिबिलिटी सिर्फ 600 मीटर पर सिमट गई। हवा की रफ्तार कम होने का असर रात के तापमान पर दिखा, लेकिन उसी के साथ कोहरे की मात्रा बढ़ गई। पटना में भी सुबह-सवेरे विजिबिलिटी बेहद कम रही। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर Heavy Dew Layer दिखने लगी है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 1–3°C तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। पूर्णिया में दिन का उच्चतम तापमान 30.8°C, जबकि औरंगाबाद में न्यूनतम 12.2°C रहा। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते Dry & Cool Weather Pattern जारी रहेगा।
आज का मौसम: सुबह घना कोहरा, दोपहर में थोड़ी राहत
गुरुवार को भी हवाओं के रुख में खास बदलाव नहीं होगा। मौसम Dry रहेगा और पछुआ हवा की हल्की गति (25 kmph तक) बनी रहेगी। राज्य में अधिकतम तापमान 26–32°C और न्यूनतम 12–18°C के बीच रहने की संभावना है। गया, नवादा और औरंगाबाद वाले क्षेत्रों में कोहरा और ठंड की डबल मार जारी रहेगी।
मौसम में बड़ा बदलाव संभव—22 नवंबर के बाद नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है
IMD के अनुसार अगले 3–4 दिनों में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 22 नवंबर के आसपास Bay of Bengal में एक Low Pressure System बनने की संभावना है। अगर यह सिस्टम पश्चिम–उत्तर-पश्चिम दिशा में सक्रिय हुआ तो बिहार का मौसम बदल सकता है। यह बदलाव बारिश, बादल या ठंड किस रूप में आएगा, इसकी स्थिति जल्द स्पष्ट होगी।
अस्पतालों में दिल और सांस के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी
ठंड और प्रदूषण का संयुक्त असर अब अस्पतालों के आंकड़ों में दिखने लगा है। पटना के PMCH, IGIMS, AIIMS, NMCH और Gardiner Hospital में हार्ट, सांस, अस्थमा और बीपी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 10 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच जहां रोजाना 20–23 मरीज आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 35–40 तक पहुंच गई है। IGIMS में अक्टूबर से अब तक 710 और PMCH में 527 ऐसे मरीज आए हैं जिन पर ठंड और प्रदूषण का असर हुआ।
सर्दी से बचाव: छोटी सावधानियां, बड़ी सुरक्षा
डॉक्टरों का कहना है कि यह मौसम शरीर पर तेजी से असर करता है, इसलिए बाहर निकलते समय Head, Ears और Hands को ढककर निकलें। लंबे समय तक ठंडी हवा में रुकने से बचें। घर में हल्का व्यायाम, पौष्टिक भोजन और पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है।

