बहन की इज्जत बचाना भाई को पड़ा भारी...मनचलों ने थाने के पास चाकू घोंपकर कर दी हत्या; मची चीख-पुकार

Sunday, Nov 23, 2025-11:25 AM (IST)

Siwan Murder News: बिहार के सीवान जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक भाई को अपनी बहन की इज्जत बचाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाने के पास चाकू घोंपकर कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के धनौती ओपी थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई। मृतक युवक की पहचान धनौती गांव निवासी झूलन प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुड्डू की बहन गांव के ही नदी किनारे गई हुई थी। इसी बीच गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो मनचलों ने उसपर हमला कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी लड़की ने अपने भाई को दी तो उसने धनौती थाना में शिकायत दर्ज कराई। वह शिकायत देकर थाना से निकलकर कुछ दूरी बढ़ा, तभी घात लगाए बैठे आरोपित युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए  एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static