Road Accident: मधुबनी में भयानक हादसा, पानी भरे गड्ढे में गिरी कार; 2 लोगों ने गंवाई जान
Thursday, Nov 27, 2025-10:01 AM (IST)
मधुबनी: बिहार के मधुबनी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पानी से भरे गड्ढे में कार गिर गई। वहीं इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के लखनौर थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। वहीं कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही लखनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई है।

