Bihar News: वैशाली में दर्दनाक हादसा, बेकाबू डंपर ने 2 छात्राओं को कुचला; मौके पर मची अफरा-तफरी
Wednesday, Nov 26, 2025-12:59 PM (IST)
वैशाली: बिहार के वैशाली से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां दो छात्राओं को तेज रफ्तार बालू लदे डंपर ने रौंद दिया और घसीटता हुआ कई मीटर तक ले गया। दोनों छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के फकुली मुख्य मार्ग पर स्थित जारंग रामपुर चौक की है। घायल छात्राओं की पहचान आशी कुमारी और लक्ष्मी कुमारी के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार बालू लदे डंपर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर घटना के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
इधर सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

