Bihar Teacher Transfer: 22,732 शिक्षकों को मिल रही नई पोस्टिंग, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
Saturday, Nov 22, 2025-04:18 PM (IST)
Bihar Teacher Transfer Update: बिहार के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने नई Teacher Transfer Guideline जारी कर दी है, जिसके तहत करीब 22,732 शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नई पोस्टिंग दे दी जाएगी।
सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर और नई तैनाती की प्रक्रिया 16 दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही है। हर फेज में संबंधित शिक्षकों को पोस्टिंग लेटर जारी किया जाएगा और उन्हें निर्धारित समय के भीतर अपने नए स्कूल में जॉइन करना होगा।
तय समय में जॉइन करना अनिवार्य
नई जगह पोस्टिंग मिलने के बाद शिक्षकों को समय-सीमा के अंदर ज्वाइन करना जरूरी होगा। विभाग का कहना है कि नई तैनाती vacancy-based होगी, यानी संबंधित प्रखंडों में उपलब्ध सीटों और विषयवार जरूरत को देखते हुए स्कूल तय किए जाएंगे।
ट्रांसफर के लिए 5 प्रखंड का विकल्प
नई गाइडलाइन के अनुसार ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों को 5 प्रखंड का विकल्प देना था। इसके आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रखंडवार, कक्षावार और विषयवार पोस्टिंग की जाएगी। ऐसे में लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए दिसंबर महीने में बड़ी राहत मिल सकती है।
TRE-1 और TRE-2 शिक्षकों को मिला अवसर
सरकार के निर्देशानुसार 5 से 13 दिसंबर के बीच नई पोस्टिंग के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे। इस प्रक्रिया में TRE-1 और TRE-2 दोनों श्रेणी के शिक्षकों ने भाग लिया। कुल 41,684 शिक्षकों ने आवेदन किया, जिनमें से 22,732 शिक्षकों का ट्रांसफर फाइनल लिस्ट में शामिल किया जाएगा। नई गाइडलाइन लागू होने के बाद अब यह साफ हो गया है कि राज्य के हजारों शिक्षकों को दिसंबर में ही उनके मनपसंद प्रखंड और स्कूल में तैनाती मिलने वाली है।

