बेतिया में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 12 साल के मासूम को कुचला, मौके पर मौत
Friday, Nov 21, 2025-06:03 PM (IST)
Bettiah Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई।
लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मनोज बैठा के 12 वर्षीय पुत्र प्रदीप बैठा के रूप में हुई है। प्रदीप को लगी टक्कर इतनी भयानक थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे का शव मुख्य सड़क पर रखकर घंटों जाम किया और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी तथा मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई स्थायी उपाय नहीं ढूंढ रहा है। सूचना मिलते ही नौतन थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने और कारर्वाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

