Bihar: दर्दनाक… शराब नशे में पति बना दरिंदा, पत्नी को जिंदा जलाया; हुई मौके पर मौत
Wednesday, Nov 12, 2025-02:14 PM (IST)
Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक रुह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां शराब पीने से रोकने पर एक पति ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव की है। मृतका की पहचान सोनमा निवासी जितेंद्र कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रितु कुमारी के रूप में हुई है। जितेंद्र कुमार को शराब पीने की बहुत बुरी लत है। मंगलवार की रात भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा। पत्नी रितु ने उसे शराब छोड़ने की बात कही। जिस पर जितेंद्र कुमार भड़क गया। गुस्से में आकर पति जितेंद्र ने रितु पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे रितु बुरी तरह झुलस गई और कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

