मधुबनी में लूट की बड़ी वारदात....हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से 8.50 लाख रुपए उड़ाए, 3 अपराधी गिरफ्तार
Tuesday, Nov 25, 2025-10:44 AM (IST)
मधुबनी: बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से साढ़े आठ लाख रूपये लूट लिये।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राघव दयाल ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक प्रभाकर झा का कर्मचारी बेला गांव निवासी दीपक कुमार सोमवार को पंप का साढ़े आठ लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए बाइक से जयनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने दीपक कुमार को बाबा होटल के समीप रोक लिया और हथियार के बल पर उससे रुपये से भरा बैग लूट लिया।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। नेपाल की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लाख चालीस हजार रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

