बिहार में पोखर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक; 4- 4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

Sunday, Nov 23, 2025-01:59 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गयी। इस हृदय विदारक घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दु:ख और शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि बच्चों की असमय मौत अत्यंत पीड़ादायक है और यह घटना सभी को व्यथित करने वाली है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे शोकाकुल परिवारों को इस दु:खद घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रशासन को तुरंत आवश्यक कारर्वाई करने का आदेश दिया गया है, जिससे पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके। दरअसल, मछली पालन के लिये बनाये गये पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static