नीतीश कुमार फिर से बनेंगे बिहार के CM...सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी CM, JDU-BJP ने किया फाइनल

Wednesday, Nov 19, 2025-01:12 PM (IST)

Bihar Govt Formation: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चयन किया। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, भाजपा (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को उपनेता चुना। दोनों दलों की ओर से यह जानकारी दी गई।

नीतीश कुमार ही बनेंगे बिहार के CM
बता दें कि जदयू की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें नेता चुना। जबकि बीजेपी ने डिप्टी सीएम के नाम पर फिर से अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम बनने जा रहे हैं तो वहीं  सम्राट चौधरी ही फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे। बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया है।

गौरतलब हो कि कल पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह (Nitish Kumar Shapath Grahan) है। नीतीश कुमार कल दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज वह राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का भी दावा पेश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static