खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोगरी में हथियार तस्कर गिरफ्तार, दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद
Thursday, Nov 13, 2025-09:37 PM (IST)
खगड़िया (बिहार): पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे हथियार तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत गोगरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टा (Desi Katta) और पांच जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किए हैं।
घर से मिली अवैध हथियारों की खेप
जानकारी के मुताबिक, 12 नवंबर 2025 को गोगरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूरिया गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गौतम यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और कई अन्य हथियारों के पुर्जे बरामद किए।
गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
गोगरी थाना में कांड संख्या 300/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
छापेमारी टीम में रहे ये अधिकारी शामिल
इस कार्रवाई में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम में अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक तारकेश्वर सिंह, DIU खगड़िया और STF (SOG-03) के जवान शामिल थे। सभी ने संयुक्त रूप से छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
बरामद हथियार और सामग्री
- देशी कट्टा – 2
- जिंदा कारतूस (.315 बोर) – 5
- रायफल सीलिंग – 1
- विंडोलिया – 1
- SLR राउंड का अग्र भाग – 1
SP का सख्त संदेश: हथियार तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
खगड़िया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में हथियार माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

