पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: लूट की बरामदगी से पुलिसकर्मियों ने ही चुराए 3 लाख रुपये, चार सिपाही गिरफ्तार
Sunday, Nov 23, 2025-06:54 AM (IST)
पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस की विश्वसनीयता को तगड़ा झटका लगा है। गोविंदगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट कांड की छापेमारी के दौरान बरामद हुई नकदी में से ही चार सिपाहियों ने 3 लाख रुपये चुरा लिए। मामले का खुलासा होने पर सभी चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लूट कांड की पूरी कहानी
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का रहने वाला चंदन कुमार सिंह अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी सोने के बिस्किट बेचने का धंधा चलाता था। 20 नवंबर को उसने उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी व्यवसायी मोहनजी गुप्ता को झांसा देकर गोविंदगंज के रढ़िया गांव बुलाया। वहां गिरोह ने व्यापारी के साथ मारपीट की और उनसे 19 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन लूट ली।
पुलिस की कार्रवाई और बड़ी बरामदगी
व्यवसायी की शिकायत पर मोतिहारी पुलिस हरकत में आई। सबसे पहले अमरेश पांडेय के घर छापा मारकर सुरेंद्र दास और नेहा देवी को पकड़ा गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी चंदन सिंह का नाम सामने आया। इसके बाद 21 नवंबर की रात गोविंदगंज व साहेबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने चंदन सिंह के घर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को 15 लाख रुपये नकद, सोने जैसे दिखने वाले 10 नकली बिस्किट और लूटी हुई सोने की चेन बरामद हुई।
जब रखवालों ने ही की चोरी
बरामद 15 लाख रुपये को गोविंदगंज थाने लाकर चार सिपाहियों – संतोष कुमार, गौतम कुमार यादव, कृष्णा कुमार और ओमप्रकाश – की निगरानी में रखा गया। इनमें से दो सिपाही अरेराज SDPO के गनर भी थे। इन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए बैग से 3 लाख रुपये निकाल लिए। जब नकदी की दोबारा गिनती हुई तो 3 लाख कम निकले।
शुरुआत में चारों ने साफ इंकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद सबने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 3 लाख रुपये भी बरामद कर लिए।
थानेदार की शिकायत पर FIR, चारों जेल में
गोविंदगंज थाना अध्यक्ष राजू मिश्रा की लिखित शिकायत पर चारों सिपाहियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। शनिवार को सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।वर्दी की इस शर्मनाक करतूत ने पूरे पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगा दिया है और आंतरिक भ्रष्टाचार के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

