किसान का बेटा रातों-रात बना करोड़पति! खाते में आए 21 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये

Sunday, Nov 09, 2025-05:41 PM (IST)

बेतिया (Bettiah News): बिहार के बेतिया जिले के लौरिया प्रखंड के रायबरवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान का बेटा अचानक करोड़पति बन गया। वार्ड नंबर 4 निवासी कन्हैया साह के बेटे सुनील कुमार, जो मैट्रिक का छात्र (Matric Student) है, के India Post Payment Bank Account में 21 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये अचानक जमा हो गए।

खाते में 21 करोड़ आने के बाद बंद हुआ ट्रांजैक्शन

सुनील के खाते से पिछले एक सप्ताह से कोई Transaction नहीं हो रहा था। जब परिवार ने Bettiah Head Post Office में जाकर पूछताछ की, तो अधिकारियों ने बताया कि खाते में इतनी बड़ी रकम आने के कारण उसे Hold (Suspended) कर दिया गया है।

साइबर फ्रॉड से जुड़ा मामला बताया गया

डाकघर अधिकारियों ने खुलासा किया कि यह रकम एक Cyber Fraud Case से जुड़ी हुई है। मामले की जांच Bidhannagar Cyber Police Station, West Bengal में दर्ज FIR के तहत चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, खाते से किसी भी तरह का Transaction नहीं किया जा सकेगा।

गांव में मचा हड़कंप — “किस्मत का खेल या ठगी?”

गांव में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। किसान पिता कन्हैया साह ने बताया, “हम तो खेत-खलिहान में काम करते हैं, हमें नहीं पता इतना पैसा हमारे बेटे के खाते में कैसे आया।” लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं — कोई इसे Luck Game बता रहा है तो कोई Cyber Fraud Mystery कह रहा है।

जांच में जुटी पुलिस और डाक विभाग

Police Investigation और Postal Department दोनों टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। फिलहाल रायबरवा गांव में यह घटना Curiosity और Discussion का केंद्र बनी हुई है। लोग सुनील के घर पहुंचकर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इतने करोड़ रुपये उसके खाते में कहां से आए।

डिजिटल बैंकिंग पर उठे सवाल

यह मामला दिखाता है कि Digital Banking और Cyber Security आज के दौर में कितनी जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही या सिस्टम एरर किसी आम आदमी को एक पल में शक के घेरे में डाल सकता है।

सुनील कुमार की यह घटना बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे Crorepati Student in Bihar के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि जांच के बाद आखिर सच्चाई क्या निकलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static