आरा में दादी ने 50 हजार में बेचा पोता, पुलिस ने 3 महिलाओं के साथ किया गिरफ्तार; वजह जान उड़ जाएंगे होश
Friday, Dec 19, 2025-11:28 AM (IST)
Arrah News: बिहार के आरा से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा है। यहां एक दादी ने कुछ पैसों में अपने पोते को एक झोलाछाप डॉक्टर के पास बेच दिया। वहीं बहू ने पुलिस थाने में सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दादी को 3 सहयोगियों के साथ किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। नवजात बच्चे की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय नारायणपुर गांव के निवासी चितरंजन कुमार का पुत्र है। मामले में चितरंजन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने थाने में एफआरआई दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे की दादी क्रिंता देवी और उसकी तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने क्रिंता देवी से 49 हजार रुपए जब्त कर लिए। गिरफ्तार लोगों में बच्चे की दादी क्रिंता देवी, कविता शर्मा व चांदनी शर्मा के अलावा और रोहतास जिले की प्रीति कुमारी हैं।
बेटे की लव मैरिज से थी नाराज
वहीं सास ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया। सास ने आरोप स्वीकारते हुए कहा कि वह अपने पुत्र के प्रेम विवाह से नाखुश थी जिस कारण बेटे बहू को अलग करने की मंशा से ये साजिश रची। उसने अपने नवजन्मे पोते को 50 हजार में डॉक्टर दिलीप के पास बेच दिया। फिलहाल बच्चे को अभी बरामद नहीं किया गया। पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

