ब्राउन शुगर...अवैध नशीला इंजेक्शन और देशी शराब; नशा कारोबार पर पटना पुलिस का बड़ा प्रहार, 3 युवक गिरफ्तार

Wednesday, Dec 17, 2025-06:51 PM (IST)

Patna News: बिहार में राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन सुगर, अवैध नशीला इंजेक्शन और देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 (सदर) अभिनव ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि जगदीशपुर मेमोरियल के समीप कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध नशीला इंजेक्शन एवं ब्राउन सुगर का क्रय-विक्रय किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापामारी की।

अभिनव ने बताया कि छापामारी के क्रम में 960 पीस नशीला इंजेक्शन, 48.590 ग्राम ब्राउन सुगर, 25 लीटर देशी शराब, 14, 200 रूपया एवं एक मोबाइल फोन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल कुमार, राहुल कुमार और राजा पासवान के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static