मनेर में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, 2 नाव जब्त
Friday, Dec 12, 2025-09:38 AM (IST)
पटना: बिहार में पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को बालू के अवैध खनन के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-02, तथा जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में अवैध बालू खनन के विरुद्ध विशेष छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान ड्रिलिंग मशीन से बालू खनन कर रही 02 नावें जिसमें अवैध बालू लदा हुआ पाया गया को जब्त किया गया। सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अग्रतर विधिसम्मत कारर्वाई की जा रही है।

