Gandak River Boat Accident: नावों की टक्कर से पलटी छोटी नाव,15 लोग डूबे, दो बच्चियां अब भी लापता

Monday, Dec 01, 2025-09:40 PM (IST)

Gandak River Boat Accident: गंडक नदी में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। कोईरपट्टी घाट के करीब एक बड़ी नाव ने छोटी नाव को जोरदार टक्कर मार दी। छोटी नाव में दो युवकों समेत 15 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। टक्कर के बाद छोटी नाव नियंत्रण खो बैठी और अचानक पलट गई। पानी में गिरने के बाद 13 लोग किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन दो बच्चियां अब भी लापता हैं।

  • पुनीता कुमारी (17), पिता: धर्म यादव
  • सुगी कुमारी (10), पिता: रमेश यादव

खेती के काम से लौट रहे थे सभी लोग

ग्रामीणों के अनुसार, सभी लोग मसानढ़ाब दियारा क्षेत्र में कृषि कार्य के बाद नाव से वापस लौट रहे थे। घटना शाम करीब पांच बजे हुई। छोटी नाव बैजुआ से कोईरपट्टी की ओर जा रही थी, तभी घाट से लगभग 100 मीटर पहले नाविक का संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच किनारे खड़ी बड़ी नाव से टक्कर हुई, जिससे छोटी नाव उलट गई।

PunjabKesari

लापता बच्चियों की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही बैरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंडक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह प्राइवेट नाव थी और प्रशासन की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है।

सेना के जवान ने जोखिम उठाकर बचाईं 11 महिलाएं

गांव के ही रुपेश कुमार, जो भारतीय सेना में नागालैंड के दीमापुर में तैनात हैं और फिलहाल छुट्टी पर आए हुए हैं, ने बड़ी बहादुरी दिखाई। रुपेश अपनी बाइक से तटबंध पर थे जब उन्हें नाव पलटने की सूचना मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए गंडक नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने एक-एक कर 11 महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे वाली जगह पर पानी की गहराई करीब 10 फीट बताई जा रही है।

नाव का अभी तक नहीं मिला सुराग

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पानी का तेज बहाव होने के कारण पलटी हुई नाव का अब तक पता नहीं चल सका है। सर्च टीम लगातार प्रयास कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static