नशा माफिया पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9.178 किलो चरस के साथ 7 तस्कर धराए
Monday, Dec 08, 2025-03:57 PM (IST)
पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्वी चंपारण के भारत-नेपाल अंतररष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से 9.178 किलो चरस के साथ नेपाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के रहने वाले सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी और बरामदगी
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूर्वी चंपारण में दो स्थानों से रविवार को 9.178 किलो चरस के साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहली बरामदगी हरैया थानाक्षेत्र में स्थित रक्सौल कस्टम कार्यालय के पास की है, जहां राजस्थान नम्बर (आरजे 25 सीबी 4021) वाली एक गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी से 7.178 किलों चरस बरामद किया गया। इसके साथ गाड़ी में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी और चरस जब्त कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि दूसरी बरामदगी सुगांव स्थित माई स्थान से की गई, जहां एक मोटरसाइकिल से 2 किलो चरस बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर चरस के साथ मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की इस तस्करी में गिरफ्तार लोगों की पहचान मेघराज शाह पे0 रामप्रसाद शाह, खजुरिया थाना एकतांग जिला परसा (नेपाल), बंगाली वर्मा पिता मुंशीलाल, वर्तना महावीर नगर थाना वर्तना जिला इटावा उत्तर प्रदेश, टीकम चंद गोयल पिता कैलाश चंद एवं अशोक अग्रवाल पिता केदार लाल दोनों चौकीदार मोहल्ला कैलाश टॉकीज के पास गंगापुर सिटी थाना गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर राजस्थान, कमलदेव राम पिता झगडू राम, रतनपुर थाना रक्सौल जिला मोतिहारी, सर्वजीत चौधरी पिता सेठ साहनी, जयसिंगपुर थाना तुरकौलिया जिला मोतिहारी और गुरदेली शाह उफर् रामनारायण शाह पिता यमुना शाह, वार्ड नंबर 4 सिसवा थाना रक्सौल जिला मोतिहारी के रूप में कई गयी है।
राजस्थान में होनी थी सप्लाई
प्रभात ने कहा कि पूर्व सूचना थी कि चरस की बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में लायी जानेवाली है। इस जानकारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम, एसएसबी स्पेशल ब्यूरो एवं मोतिहारी जिला पुलिस की टीम ने इस कारर्वाई को अंजाम दिया। एस पी ने कहा कि तस्कर चरस को बिहार और उत्तरप्रदेश के रास्ते राजस्थान ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और । सभी के विरुद्ध हरैया थाने में एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्रथमिकी संख्या 153/25 दर्ज कर कार्यवायी की जा रही है।
7 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और गाड़ी तथा 40 हजार रुपये जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी मेहराज शाह नेपाल में बड़े पैमाने पर चरस का उत्पादन करता था और बिहार के रास्ते भारत के कई राज्यों में आपूर्ति करवाता था। इस मामले में कुल 20 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनका नेटवर्क नेपाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली तक फैला हुआ है। बरामद सामान में 9 किलोग्राम चरस (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 22.50 लाख रुपये), सात मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक चार पहिया वाहन, 40 हजार रुपये भारतीय मुद्रा और 2,500 नेपाली रुपये शामिल हैं।

