समस्तीपुर में बड़ा पुलिस एक्शन: लूट की सुपारी लेने बैठे 7 खूंखार अपराधी धराए, 2 लोडेड पिस्टल-लूटी बाइकें बरामद!

Monday, Dec 08, 2025-05:59 AM (IST)

समस्तीपुर: रोसड़ा पुलिस ने रात के अंधेरे में अपराधियों के बड़े प्लान को नेस्तनाबूद कर दिया। गुप्त सूचना पर 5 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे थानाध्यक्ष लालबाबु कुमार ने अपनी टीम के साथ चकमहुली गांव में धावा बोला। वहां लूट-डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे 7 शातिर अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

मौके से पुलिस ने 2 लोडेड देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 9 मोबाइल, चाकू और सबसे बड़ी बात – पिछले दिनों हुई कई लूट की वारदातों में इस्तेमाल हुईं 2 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा और 1 कैमरा बरामद किया।

ये थे गिरफ्तार खूंखार बदमाश

रोहित कुमार (मेजबान, जिसके घर मीटिंग हो रही थी)
राकेश कुमार
गंगा कुमार
रौशन कुमार
अजय कुमार राय उर्फ प्रेम
प्रमोद कुमार
नीतीश कुमार

सभी के खिलाफ पहले से लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने तोड़ी कमर!

रोसड़ा थाना कांड 371/25 और 393/25 में लूटी गईं स्प्लेंडर बाइक और एक्टिवा बरामद, विभूतिपुर और दलसिंहसराय में हुई लूट की बाइकें भी मिलीं।

नया मुकदमा दर्ज: रोसड़ा कांड 425/25, धारा 310(4)/310(5)/317(5) BNSS + 25(1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट ।

थानाध्यक्ष लालबाबु कुमार ने कहा, “ये गैंग पिछले 6 महीने से समस्तीपुर-बेगूसराय बॉर्डर पर लगातार लूट कर रहा था। आज इनकी कमर टूट गई।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static