Patna में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन, छापेमारी के दौरान 28 ट्रैक्टर जब्त, 32 लाख का जुर्माना

Tuesday, Dec 09, 2025-12:55 PM (IST)

Patna News: पटना जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन (Illegal sand mining) और परिवहन के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर सोमवार की रात दीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जांच दल को पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई बालू मंडी मिली, जहां बालू से भरे 28 ट्रैक्टर्स खड़े पाए गए। सभी वाहनों को ट्रॉली सहित जब्त कर लिया गया है और संबंधित मालिकों के खिलाफ दीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

जिला प्रशासन ने बिहार खनिज नियमावली के तहत कुल 32 लाख रुपए का दंड लगाया है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में लिप्त पाए गए लोगों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने और नियमित सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। 

साथ ही ड्रोन, हाई- टेक बोट जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा है कि बालू, भूमि, शराब माफियाओं और अन्य गैर- कानूनी आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी। छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक और दीघा थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static